विमान में यात्रियों को चाय-कॉफी देते वक्त चीनी नहीं मीठे के रूप में शहद के पाउच देंः गडकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 03:37 PM2020-01-07T15:37:40+5:302020-01-07T15:37:40+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीबीआरटीआई) में सोमवार को कहा, ‘‘आमतौर पर एक चम्मच शहद तीन चम्मच चीनी के बराबर होता है। विमान में यात्रियों को शोधित चीनी के पाउच दिए जाते हैं, हम चाह रहे हैं कि विमानों और होटलों में शहद के पाउच या क्यूब उपलब्ध करवाए जा सकें।’’

While giving tea and coffee to the passengers, give honey pouches not sweet as sugar: Gadkari | विमान में यात्रियों को चाय-कॉफी देते वक्त चीनी नहीं मीठे के रूप में शहद के पाउच देंः गडकरी

आमतौर पर एक चम्मच शहद तीन चम्मच चीनी के बराबर होता है।

Highlightsखादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष से इस बारे में बात करेंगे और उनसे विमान में दोनों विकल्प उपलब्ध करवाने को कहेंगे।हम चाह रहे हैं कि विमानों और होटलों में शहद के पाउच या क्यूब उपलब्ध करवाए जा सकें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह एयरलाइन कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि विमान में यात्रियों को चाय/कॉफी देते वक्त उसके साथ मीठे के रूप में शहद के पाउच उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीबीआरटीआई) में सोमवार को कहा, ‘‘आमतौर पर एक चम्मच शहद तीन चम्मच चीनी के बराबर होता है। विमान में यात्रियों को शोधित चीनी के पाउच दिए जाते हैं, हम चाह रहे हैं कि विमानों और होटलों में शहद के पाउच या क्यूब उपलब्ध करवाए जा सकें।’’

उन्होंने कहा कि चीनी और शहद दोनों उपलब्ध करवाएंगे। गडकरी ने कहा कि वह एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट और गोएयर तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष से इस बारे में बात करेंगे और उनसे विमान में दोनों विकल्प उपलब्ध करवाने को कहेंगे। 

Web Title: While giving tea and coffee to the passengers, give honey pouches not sweet as sugar: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे