ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं: ठाकरे

By भाषा | Updated: August 11, 2021 23:06 IST2021-08-11T23:06:25+5:302021-08-11T23:06:25+5:30

Whether to impose lockdown in future will depend on oxygen requirement: Thackeray | ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं: ठाकरे

ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं: ठाकरे

मुंबई, 10 अगस्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए दैनिक ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लागू करना है या नहीं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन तक पहुंचती है तो लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा। ठाकरे ने कहा कि राज्य में दैनिक ऑक्सीजन उत्पादन करने की दैनिक क्षमता 1,300 मीट्रिक टन है।

उन्होंने कहा, “दूसरी लहर के दौरान, जब कोविड-19 मामले बढ़ रहे थे, ऑक्सीजन की मांग भी बेहद ज्यादा थी। अन्य राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदनी पड़ी थी। अगर मांग 700 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक जाती है तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। यह मात्रा लगभग 30 हजार मरीजों के लिए पर्याप्त होगी।”

मुख्यमंत्री का यह बयान लाकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर आया है। प्रतिबंधों में छूट के तहत टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत दी गई है। वहीं 15 अगस्त से दुकान, माल, रेस्तरां, जिम और सैलून भी रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whether to impose lockdown in future will depend on oxygen requirement: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे