RamMandir: इंदौर के रेस्टोरेंट मॉल में जहां सजे थे क्रिसमस ट्री,वहां अब दिखेगी राम की प्रतिकृति
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: January 9, 2024 18:20 IST2024-01-09T18:18:19+5:302024-01-09T18:20:01+5:30
क्रिसमस और नए साल पर इंदौर के होटल और रेस्टोरेंट में क्रिसमस ट्री सजे थे वहां आप यदि राममंदिर की प्रतिकृति दिखाई दे तो चौंकिएगा मत, क्योंकि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ऐसे रेस्टोरेंट मॉल को सलाह दी है कि 22 जनवरी के दिन वह राम मंदिर की प्रतिकृति लगाए।

RamMandir: इंदौर के रेस्टोरेंट मॉल में जहां सजे थे क्रिसमस ट्री,वहां अब दिखेगी राम की प्रतिकृति
नए साल के जश्न पर आपने होटल, रेस्टोरेंट, मॉल में क्रिसमस ट्री और सांता क्लाज जरूर देखे होंगे। लेकिन अब बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और मॉल में उनकी जगह आपको राम मंदिर की प्रतिकृति दिखाई दे तो चौकिएगा मत, क्योंकि इंदौर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्रिसमस ट्री और सांता क्लाज की जगह राम मंदिर की प्रतिकृति दिखाई दे सकती है।
इंदौर में 22 जनवरी का दिन खास हो सकता है इसकी वजह इंदौर शहर के रेस्टोरेंट मॉल में दिखाई देने वाली राम मंदिर की प्रतिकृति होगी। दरअसल इसके पीछे वजह इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान है जिसमें इंदौर महापौर ने कहा है जिन रेस्टोरेंट मॉल में क्रिसमस ट्री और सांता क्लाज लगा रखे थे उन्हें राम मंदिर के कट आउट लगाने में क्या समस्या है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इंदौर की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सारे मॉल- रेस्टोरेंट और संस्थाओं को हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का अनुरोध किया था कई लोगों के मन में यह विषय था, तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक और अभी भी कई जगह पर होटल रेस्टोरेंट मॉल में क्रिसमस सजे हुए हैं और यदि होटल संचालकों को इस पर आपत्ति नहीं तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में आपत्ति नहीं होना चाहिए। राम उत्सव में यदि बेवजह असहयोग हुआ तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है।