VIDEO: जब सेना के सम्मान में राजनाथ सिंह ने विपक्ष से मेज थपथपाने को कहा तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता आराम से बैठे दिखे
By रुस्तम राणा | Updated: July 28, 2025 21:49 IST2025-07-28T21:49:08+5:302025-07-28T21:49:08+5:30
निचले सदन में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की बहादुरी की सराहना करने के लिए प्रतिपक्ष के सांसदों से मेज थपथपाने को कहा तो प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देते हुए आराम से बैठे नजए आए।

VIDEO: जब सेना के सम्मान में राजनाथ सिंह ने विपक्ष से मेज थपथपाने को कहा तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता आराम से बैठे दिखे
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में एक अजीब दृश्य देखने को मिला। निचले सदन में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की बहादुरी की सराहना करने के लिए प्रतिपक्ष के सांसदों से मेज थपथपाने को कहा तो प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देते हुए आराम से चुपचाप बैठे नजए आए।
When @rajnathsingh@DefenceMinIndia asked all Parliamentarians to applaud Bravery of Our Soldiers of @HQ_IDS_India@adgpi@IAF_MCC@indiannavy, you did NOT @RahulGandhi and instead you kept sitting with a hand extended on the Bench
— Colonel Rohit Dev (RDX) 🇮🇳 (@RDXThinksThat) July 28, 2025
You truly are a Sellout & a Traitor
Koi Shak? pic.twitter.com/YMu4aYs4ai
चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टी के सांसदों की उस मंशा पर सवाल उठाया जिसमें यह पूछा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायु सेना के कितने विमान मार गिराए गए। राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि वायुसेना को कोई भी नुकसान नहीं। उन्होंने विपक्ष के सवाल को देश की जनभावना के अनुरूप नहीं बताया। बल्कि यह कहा कि विपक्ष ने एकबार भी ये नहीं पूछा कि दु्श्मन के कितने विमान मार गिराए गए।