क्या कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव बीजेपी में शामिल होने वालीं थीं? जानिए क्या कहा उन्होंने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2021 15:10 IST2021-08-17T14:53:58+5:302021-08-17T15:10:06+5:30

कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं. सुष्मिता देव ने कहा कि, जब कांग्रेस से मेरे इस्तीफे की खबर सार्वजनिक हुई, तो कई लोगों को लग रहा था कि मैं बीजेपी में शामिल  हो जाऊंगी लेकिन ऐसा नहीं है. ये विचारधारा की लड़ाई है

when I resigned from Congress, people thought I would join BJP: TMC leader Sushmita Dev | क्या कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव बीजेपी में शामिल होने वालीं थीं? जानिए क्या कहा उन्होंने

क्या कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव बीजेपी में शामिल होने वालीं थीं? जानिए क्या कहा उन्होंने

कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं. सुष्मिता देव ने कहा कि, जब कांग्रेस से मेरे इस्तीफे की खबर सार्वजनिक हुई, तो कई लोगों को लग रहा था कि मैं बीजेपी में शामिल  हो जाऊंगी लेकिन ऐसा नहीं है. ये विचारधारा की लड़ाई है. बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल अलग है. इस बारे में वैचारिक रूप से समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं है. सुष्मिता देव ने कहा कि, मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पूरी तरह गलत थीं.

बता दें कि कांग्रेस की दिग्गज महिला नेताओं में से एक और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है. सुष्मिता देव ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था. इसके बाद उन्होनें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बनर्जी की उपस्थिती में टीएमसी में शामिल हुईं. जहां इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

  

वहीं सुष्मिता देव ने टीएमसी ज्वाइन करने के बाद कहा कि, कहा कि मैं आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मिली. हमारे बीत काफी देर तक और हेल्दी डिस्कशन हुआ. सुष्मिता देव ने कहा कि, पार्टी के लिए उनके पास एक उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है. 

इसके बाद सुष्मिता देव ने कहा कि, इस मुलाकात के बाद हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बेहतरीन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के पास पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि यानी क्लियर विजन है.

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रहीं थीं. इससे पहले भी उनकी नाराजगी की कई खबरें सामने आ चुकी थीं. वहीं बीते असम विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई थीं, लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को टाल दिया गया था. 

 

Web Title: when I resigned from Congress, people thought I would join BJP: TMC leader Sushmita Dev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे