दिल्ली—दून राजमार्ग पर पेड़ों को बचाने के लिए क्या किया जा रहा:उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: August 11, 2021 23:37 IST2021-08-11T23:37:32+5:302021-08-11T23:37:32+5:30

What is being done to save trees on Delhi-Doon highway: High Court | दिल्ली—दून राजमार्ग पर पेड़ों को बचाने के लिए क्या किया जा रहा:उच्च न्यायालय

दिल्ली—दून राजमार्ग पर पेड़ों को बचाने के लिए क्या किया जा रहा:उच्च न्यायालय

नैनीताल, 11 अगस्त उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पूछा कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पेड़ों को बचाने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं ।

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए साल के ढ़ाई हजार से अधिक वृक्षों के कथित कटान को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने प्राधिकरण से पूछा कि सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए क्या किसी और तरीके से वृक्षों के कटान की भरपाई की जा सकती है ।

अदालत ने प्राधिकरण से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर वृक्षों को बचाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी पूछा और उन्हें इस संबंध में 25 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा ।

जनहित याचिका में कहा गया है कि देहरादून के निकट राजाजी राष्ट्रीय पार्क का हिस्सा मोहंड एक जलागम क्षेत्र है और पूरी दून घाटी को साल भर पेयजल की आपूर्ति करता है ।

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग इस क्षेत्र से सटा हुआ है और राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए सरकार द्वारा करीब 2500 वृक्ष काटे जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: What is being done to save trees on Delhi-Doon highway: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे