कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया 'हिंदुत्व आतंकवादी' बयान पर BJP का जेल भरो ऐलान
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 11, 2018 20:27 IST2018-01-11T15:27:40+5:302018-01-11T20:27:50+5:30
सिद्धारमैया ने कहा कि क्या सरकार पीएफआई को बैन कर रही है, अगर ऐसा है तो आरएसएस और बजरंग दल भी आतंकवादी हैं, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया 'हिंदुत्व आतंकवादी' बयान पर BJP का जेल भरो ऐलान
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 'हिंदुत्व आतंकवादी' के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जेल भरने का ऐलान कर दिया है। सिद्धारमैया ने हिन्दू आतंकवाद को लेकर पहले बयान दिया था। गुरुवार को उन्होंने सफाई दी कि बीजेपी और आरएसएस के लोग हिंदुत्व आतंकवादी हैं। अब बीजेपी इसका जबर्दस्त विरोध करने के मूड में है।
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को हिन्दू विरोधी बताने पर यह जुबानी जंग शुरू हुई। शाह ने सिद्धारमैया सरकार को एंटी हिंदू और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।
सिद्धारमैया ने कहा था कि क्या सरकार पीएफआई को बैन कर रही है, अगर ऐसा है तो आरएसएस और बजरंग दल भी आतंकवादी हैं, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो आरएसएस हो, वीएचपी हो या फिर बजरंग दल ही क्यों न हो।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी लगातार वोटरों पर पकड़ बनाने में जुटी हुई है। वह यहां पिछले विधानसभा चुनाव से सबक सीखकर एक नई रणनीति पर काम कर रही है। हालांकि लोकसभा चुनाव में उसने जनता का विश्वास हासिल करने में सफलता हासिल कर ली थी। कर्नाटक केवल दक्षिण भारत एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी की मजबूत पकड़ है।
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस के पास 122 पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं 40 बीजेपी और 40 जनता दल (सेकुलर) के पास हैं। इसके अलावा 22 सीटों पर अन्य ने कब्जा जमाया हुआ है। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 28 लोकसभा सीटों में से 17 पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस 9 सीटों पर सिमट गई थी।