लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक के अगले सीएम वाले सवाल पर मीडिया से क्या बोले डीके शिवकुमार, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 18, 2023 10:49 IST

बता दें कि सूत्रों ने यह बताया है कि 20 मई को दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। ऐसे में बेंगलुरु में गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के अगले सीएम के मुद्दे पर डीके शिवकुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे इसका फैसला आला कमान पर छोड़ दिया है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि शनिवार को सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण हो सकता है।

नई दिल्ली:  कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा, सूत्रों की अगर माने तो लगभग यह तय हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस बात पर दोनों नेताओं को राजी कर लिया गया है कि सिद्धरमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे। इस बीच पार्टी द्वारा उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर डीके शिवकुमार का बयान भी सामने आया है। 

उन्होंने इस मामले में पत्रकारों से बात भी किया है और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही से जवाब भी नहीं दिया है। वे पत्रकारों के सवाल को यह कहकर टाल दिए कि मैंने सबकुछ आला कमान पर टाल दिया है। उन्होंने यह बयान उस समय दिया है जब वे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर कर्नाटक के अगले सीएम चुने जाने वाले मुद्दे पर चर्चा के लिए वहां पहुंचे थे। 

क्या कहा डीके शिवकुमार ने

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा है कि वे सब कुछ आला कमान पर छोड़ दिए है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "इस मुद्दे पर मुझे बोलने के लिए कुछ नहीं है।.....मैंने सबकुछ आला कमान पर छोड़ दिया है।.....इस मुद्दे पर आला कमान ही फैसला लेगा।"

ऐसे में जब पत्रकारों ने यह पूछा कि अभी आप कहां जा रहे है, क्या आप मीटिंग में जा रहे है। इस पर बोलते हुए डीके शिवकुमार ने कहा है कि "वे आराम करने जा रहे है।" बता दें कि सूत्रों से यह खबर सामने आई है कि डीके शिवकुमार सीएम बनने की इच्छा रखते हैं। हालांकि शिवकुमार ने कभी भी सीएम बनने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है और वे इसका फैसला आला कमान द्वारा लिए जाने को कहते रहे हैं। 

20 मई को हो सकता है सीएम पद का शपथ ग्रहण

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धरमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात लंबी बातचीत की और फिर दोनों नेताओं को इस फार्मूले पर राजी कर लिया गया। 

सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि 20 मई को दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। बेंगलुरु में गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। कर्नाटक में पार्टी विधायक दल के नेता को चुनने के लिए पिछले 3 दिन से कांग्रेस में मंथन का दौर जारी था। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023DK Shivakumarकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की