विंग कमांडर अभिनंदन की हिरासत से ताजा हुई कारगिल युद्ध के नचिकेता की याद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 28, 2019 08:32 IST2019-02-28T08:30:06+5:302019-02-28T08:32:34+5:30

भारतीय पायलट अभिनंदन की मीडिया में तस्वीर जारी कर और उनके हाथ बंधे हुए होने का वीडियो जारी कर पाकिस्तानी ने फिर बड़ी गलती कर दी है. उसकी यह कार्रवाई युद्ध नीतियों के खिलाफ है. भारत ने जिस तरह नचिकेता को रिहा करवाया था, इस बार भी उसी तरह की कार्रवाई हो सकती है.

Wg Commander Abhinandan will be safe return, It also happened with Nachiketa at Kargil war | विंग कमांडर अभिनंदन की हिरासत से ताजा हुई कारगिल युद्ध के नचिकेता की याद

पाकिस्तान से वापसी पर पायलट नचिकेता को सम्मानित किया गया (फाइल फोटो)

Highlightsजिनेवा कन्वेंशन के हिसाब से पाकिस्तान को भारतीय पायलट के साथ मानवीय व्यवहार करना होगा.भारत ने जिस तरह नचिकेता को रिहा करवाया था, इस बार भी उसी तरह की कार्रवाई हो सकती है.

नई दिल्ली, 28 फरवरी: पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान उसके कब्जे में है. भारत ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब कर वापस भेजने को कहा है. पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो में दावा किया है कि भारतीय पायलट को पाकिस्तानी सीमा में गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है और वह ख़ुद को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है. विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में हैं तो उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया जा सकता है.

कारगिल युद्ध के दौरान भी 26 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता पाकिस्तान के कब्जे में थे और बाद में उन्हें भारत के हवाले किया गया था. कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त जी. पार्थसारथी के मुताबिक, कारगिल युद्ध के समय नचिकेता ने मिग से आक्रमण किया था, लेकिन पाकिस्तान ने मिसाइल ट्रैक में फांसकर उन्हें कब्जे में लिया.

पार्थसारथी कहते हैं, ''कुछ दिन बाद मुझे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से संदेश मिला कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि नचिकेता को रिहा कर दिया जाए. ये उनकी ओर से सद्भाव का संकेत था.'' पाकिस्तान की मंशा नचिकेता को मीडिया के सामने भारत के हवाले करने की थी, जिसे पार्थसारथी ने सिरे से खारिज कर दिया. बाद में उन्हें दूतावास में भारत के हवाले किया गया. लगभग दो सप्ताह तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे नचिकेता को बाद में सड़क मार्ग से वाघा बॉर्डर होते हुए भारत भेजा गया था.

भारत ने जिस तरह नचिकेता को रिहा करवाया था, इस बार भी उसी तरह की कार्रवाई हो सकती है. भारत के तीखे तेवरों से पहले से पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया है और उसे प्र्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से फिर एक बार वार्ता की पेशकश की है. निश्चित रूप से विंग कमांडर अभिनंदन के संबंध में सरकार उचित कार्रवाई करेगी. पाकिस्तान से इस मसले पर सीधे बात की जाएगी.

भारतीय पायलट अभिनंदन की मीडिया में तस्वीर जारी कर और उनके हाथ बंधे हुए होने का वीडियो जारी कर पाकिस्तानी ने फिर बड़ी गलती कर दी है. उसकी यह कार्रवाई युद्ध नीतियों के खिलाफ है. युद्धबंदियों पर जिनेवा कन्वेंशन लागू होता है. जिनेवा कन्वेंशन के हिसाब से पाकिस्तान को भारतीय पायलट के साथ मानवीय व्यवहार करना होगा.

Web Title: Wg Commander Abhinandan will be safe return, It also happened with Nachiketa at Kargil war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे