पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने का प्रस्ताव पास, केंद्र के पाले में गेंद, बीजेपी ने दिया ये सुझाव
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 26, 2018 20:44 IST2018-07-26T20:43:21+5:302018-07-26T20:44:25+5:30
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दोबारा भेजा है। अब गेंद केंद्र के पाले में है।

पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने का प्रस्ताव पास, केंद्र के पाले में गेंद, बीजेपी ने दिया ये सुझाव
कोलकाता, 26 जुलाईः पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर बांग्ला करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। गुरुवार को विधानसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया। अब इसे केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया जब केंद्र और राज्य सरकार के बीच इस प्रस्ताव को लेकर खींचतान जारी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। दूसरी तरफ बीजेपी की प्रदेश इकाई पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला के बजाय पश्चिमबंगो करने के पक्ष में है।
राज्य सरकार अंग्रेजी में राज्य का नाम बंगाल और हिंदी में बांग्ला करना चाहती है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दोबारा भेजा है।
संयोग से राज्य सरकार ने राज्य का नाम बदलकर बंगाल करने का निर्णय ले लिया है। साल 2011 में तृणमूल को केंद्र से इस प्रस्ताव पर मंजूरी नहीं मिली थी। राज्य का नाम बदलने का पहला कारण यह है कि जब भी सभी राज्यों की बैठक होती है तो वर्णक्रमानुसार सूची में पश्चिम बंगाल का नाम नीचे होती है।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज कहा कि वह पश्चिम बंगाल का नाम ‘बांग्ला’ की जगह ‘पश्चिमबंगो’ करने के पक्ष में है। राज्य विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने संबंधी एक प्रस्ताव को आज पारित किया। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ‘पश्चिमबंगो’ विभाजन की स्मृति से जुड़ा हुआ है और ‘शब्द बंगो’ हमारे राष्ट्रीय गान में शामिल हैं।
उन्होंने कहा,‘‘"राज्य को बांग्ला के रूप में केवल इसलिए नामित करने का कोई औचित्य नहीं है कि यह राज्य के नामों के वर्णमाला अनुक्रम में ऊपर आने में मदद करेगा जिसमें पश्चिम बंगाल अब सूची में अंत में दिखाई देता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘आपको राज्य को आगे ले जाने के लिए काम करना होगा।’’
PTI-Bhasha Inputs
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!