पश्चिम बंगाल में ‘U’ अक्षर से ‘Ugly’ पढ़ाने के मामले में कार्रवाई, दो शिक्षिकाएं निलंबित

By भाषा | Updated: June 12, 2020 10:46 IST2020-06-12T10:46:44+5:302020-06-12T10:46:44+5:30

पश्चिम बंगाल ने 'यू' के अंग्रेजी अक्षर से 'Ugly' पढ़ाने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। इसकी शिकायत अभिभावकों की ओर से कराई गई थी।

West Bengal two teacher suspended in case of teaching 'Ugly' with the letter 'U' in english | पश्चिम बंगाल में ‘U’ अक्षर से ‘Ugly’ पढ़ाने के मामले में कार्रवाई, दो शिक्षिकाएं निलंबित

पश्चिम बंगाल में दो शिक्षिकाएं निलंबित (फोटो-एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल सरकार ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित कियाअंग्रेजी के यू अक्षर से Ugly पढ़ाने पर हुआ था विवाद

पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्वी वर्धमान जिले में दो शिक्षिकाओं को प्री-प्राइमरी के छात्रों को अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में सांवले रंग के लोगों के लिए अपमानजनक हिस्से को पढ़ाने के आरोप में निलंबित कर दिया। संबंधित अक्षर से जुड़े शब्दों और छवियों को छात्रों को समझाने के लिए इस पुस्तक में ‘U’ अक्षर से ‘Ugly’ (बदसूरत) शब्द लिखा हुआ है। अक्षर के बगल में छपा चित्र सांवले रंग के एक लड़के का है।

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यहां पत्रकारों से गुरुवार को कहा, 'यह पुस्तक शिक्षा विभाग द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा नहीं है। स्कूल ने स्वयं यह किताब शामिल की है। छात्रों के मन में पूर्वाग्रह स्थापित करने वाले किसी भी कृत्य को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।' 


सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भले ही स्कूल अब बंद हों, लेकिन यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्कूल के एक छात्र के पिता उसे इस किताब से घर पर पढ़ा रहे थे। उन्होंने अन्य अभिभावकों को सूचित किया और फिर शिक्षा विभाग को इससे अवगत कराया गया।

Web Title: West Bengal two teacher suspended in case of teaching 'Ugly' with the letter 'U' in english

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे