पश्चिम बंगाल: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जीटीए अध्यक्ष बिनय तमांग से चुनावी वादे पूरे करने के लिए कहा
By भाषा | Updated: June 5, 2019 05:00 IST2019-06-05T05:00:15+5:302019-06-05T05:00:15+5:30

पश्चिम बंगाल: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जीटीए अध्यक्ष बिनय तमांग से चुनावी वादे पूरे करने के लिए कहा
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अध्यक्ष बिनय तमांग से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में लोगों से किए सभी वादे पूरे करने के लिए कहा। राज्य की मुख्यमंत्री बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में तमांग से मुलाकात की।
एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने तमांग को चुनावों के दौरान किए वादे पूरे करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार इन वादों को पूरा करने में जीटीए को पूरा समर्थन देगी।’’ अधिकारी ने बताया कि बनर्जी ने तमांग को पहाड़ी क्षेत्र में विकास कार्य तेज करने और उन्हें 2021 से पहले पूरे करने के भी निर्देश दिए।
साल 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं।