कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामनवमी हिंसा की जांच NIA को सौंपी; सभी रिकॉर्ड, CCTV फुटेज केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2023 12:26 PM2023-04-27T12:26:33+5:302023-04-27T13:01:06+5:30

अदालत ने राज्य पुलिस को दो सप्ताह के भीतर मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज केंद्र सरकार को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। केंद्र को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एनआईए को देने के लिए कहा गया।

West Bengal Ram Navami violence Calcutta High Court transfers probe to nia | कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामनवमी हिंसा की जांच NIA को सौंपी; सभी रिकॉर्ड, CCTV फुटेज केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlights पिछले महीने रामनवमी के मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क गई थीहिंसा की जांच एनआईए से कराने को लेकर हाईकोर्य में जनहित याचिका दायर की गई थी।याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जांच को पश्चिम बंगाल पुलिस से एनआईए को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

कोलकाताः पिछले महीने रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया कि मामले की जांच एनआईए द्वारा करवाई जाए।

गौरतलब है कि पिछले महीने रामनवमी के मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवज्ञानम के नेतृत्व वाली वाली खंडपीठ ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए जांच को पश्चिम बंगाल पुलिस से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने जनहित याचिका में हिंसा के दौरान बम विस्फोट होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एनआईए को सौंपने का अनुरोध किया था। अदालत ने राज्य पुलिस को दो सप्ताह के भीतर मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज केंद्र सरकार को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। केंद्र को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एनआईए को देने के लिए कहा गया।

 इससे पहले हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से हावड़ा में रामनवमी की रैली के दौरान हुई झड़पों पर 5 अप्रैल तक एक्शन रिपोर्ट देने को कहा था। हावड़ा के शिबपुर क्षेत्र में हिंसात्मक घटनाएं हुई थीं। इसी तरह की घटनाएं उत्तरी दिनाजपुर जिले के दलखोला में भी देखने को मिली थीं। घटना को लेकर हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख और हावड़ा पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा है।

Web Title: West Bengal Ram Navami violence Calcutta High Court transfers probe to nia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे