लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, चुनावी हिंसा का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2019 02:09 PM2019-05-22T14:09:26+5:302019-05-22T14:09:26+5:30

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गौर किया और बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई पर बुधवार को सहमति जताई ।

West Bengal Police registered cases against Arjun Singh in connection with alleged poll violence in the state during the voting. | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, चुनावी हिंसा का आरोप

अर्जुन सिंह ने लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी।

Highlightsअर्जुन सिंह पर चार अप्रैल से 20 मई तक करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।गिरफ्तारी से बचने के लिए अर्जुन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।

पश्चिम बंगाल में बैरकपुर संसदीय सीट से बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अर्जुन सिंह के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। अर्जुन सिंह पर चुनाव में वोटिंग के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गौर किया और बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई पर बुधवार को सहमति जताई । न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाश पीठ ने भाजपा नेता की याचिका पर संज्ञान लिया कि उन्हें गिरफ्तारी से छूट दी जाए क्योंकि वह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मौजूद रहना चाहते हैं। 

पीठ ने कहा, ‘‘वहां हिंसा हो रही है। आप (सिंह के वकील) इससे भली भांति वाकिफ हैं।’’ सिंह के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण चार अप्रैल से 20 मई तक करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उनके खिलाफ इसलिए ये मामले दर्ज किए गए ताकि वह मतगणना के दौरान मौजूद नहीं रहें। उन्होंने कहा कि यदि सिंह को गिरफ्तारी से छूट नहीं मिली तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वह मतगणना के दौरान मौजूद नहीं रह पाएंगे। वकील ने कहा कि कोलकाता में वकील हड़ताल पर हैं।

Web Title: West Bengal Police registered cases against Arjun Singh in connection with alleged poll violence in the state during the voting.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.