पश्चिम बंगालः 4 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान शुरू, मैदान में 953 उम्मीदवार, मतगणना 14 फरवरी को

By अनिल शर्मा | Updated: February 12, 2022 09:29 IST2022-02-12T09:18:08+5:302022-02-12T09:29:57+5:30

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की अधिसूचना के अनुसार, मतदान शाम पांच बजे तक होगा और चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को होगी।

West Bengal municipal corporations Voting begins 953 candidates in the fray counting of votes on February 14 | पश्चिम बंगालः 4 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान शुरू, मैदान में 953 उम्मीदवार, मतगणना 14 फरवरी को

पश्चिम बंगालः 4 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान शुरू, मैदान में 953 उम्मीदवार, मतगणना 14 फरवरी को

Highlightsमतदान शाम पांच बजे तक होगा और चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को होगी आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैंवाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगर निगम क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की अधिसूचना के अनुसार, मतदान शाम पांच बजे तक होगा और चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को होगी। एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चंदननगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था। 

Web Title: West Bengal municipal corporations Voting begins 953 candidates in the fray counting of votes on February 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे