पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार किया

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:41 PM2020-11-27T21:41:50+5:302020-11-27T21:41:50+5:30

West Bengal Governor accepts resignation of Shubhendu Adhikari from Cabinet | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार किया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार किया

कोलकाता, 27 नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘सिफारिश’ के बाद राज्य मंत्रिमंडल से तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार लिया है।

धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि शुभेन्दु अधिकारी के पास जो चार विभाग थे अब उनका कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगी।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गयी सिफारिश के मद्देनजर मंत्री शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव के साथ स्वीकार लिया है।’’

राज्यपाल ने इस ट्वीट के साथ इस बारे में आधिकारिक बयान को भी संलग्न किया।

परिवहन, जल संसाधन और विकास विभाग तथा सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास होगा।

पार्टी नेतृत्व के साथ अनबन के बाद शुभेन्दु ने शुक्रवार को परिवहन, सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय से अपना इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने हुगली ब्रिज कमिश्नर के अध्यक्ष के पद से भी बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वरिष्ठ नेता ने विधायक और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है ।

अपने गृह जिले पूर्वी मेदनीपुर के अलावा अधिकारी का पश्चिम मेदनीपुर, बांकुरा, पुरूलिया और झारग्राम तथा बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी प्रभाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Governor accepts resignation of Shubhendu Adhikari from Cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे