लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में 8वें और आखिरी दौर का मतदान, 35 सीटों पर आज हो रही है वोटिंग

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2021 07:34 IST

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में आज आखिरी दौर का मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। इस चरण में 283 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल में 35 सीटों पर 8वें चरण में वोटिंग, 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला8वें चरण में मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों पर मतदानमालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग, इन सीटों पर 84 लाख से ज्यादा मतदाता

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है। इसके तहत 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस चरण में 11860 मतदान केंद्रों पर 84 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

आठवें चरण में मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और भाजपा के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है।

पश्चिम बंगाल: आखिरी चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बंगाल में विधानसभा चुनाव में पिछले चरणों में हिंसा देखने को मिली थी। ऐसे में इस बार भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत हो गई। इसी के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। 

आठवें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है। इनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी।  

निगाहे तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर भी होंगी जो चुनाव की कड़ी निगरानी में हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। टीएमसी के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बीच चुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि हाल के दिनों में राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।

पश्चिम बंगाल में बुधवार को ही कोरोना संक्रमण के 17,207 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 7,93,552 हो गए हैं। साथ ही इसी अवधि में 77 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 11,159 हो गया है। 

राजधानी कोलकाता में ही 3821 नए मामले आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3778 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी एक लाख 5 हजार 812 हो गई है।

टॅग्स :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावविधानसभा चुनावविधान सभा चुनाव 2021
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएसआईआर पर संग्राम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत, बीएलओ को कुछ नहीं पता, मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सीएम ममता ने लिखा पत्र

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारत2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः भाजपा की तैयारी शुरू, मिशन बंगाल पर पहुंचे भूपेंद्र यादव और विप्लव देब, 294 सदस्यीय विस में बहुमत का जादुई आंकड़ा 148

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारतWB SIR News: बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की बारी?, एसआईआर को लेकर मालदा-मुर्शिदाबाद में जन्म स्थान और जन्म तिथि प्रमाण बनवाने के लिए उमड़ी भीड़

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक