पश्चिम बंगाल: 24 परगना में राशन सामग्री के अनुचित वितरण को पार्षद ने बताया गलत, कहा- 21 फरवरी को हर परिवार को दिया गया था राशन

By सुमित राय | Updated: April 22, 2020 14:50 IST2020-04-22T14:50:33+5:302020-04-22T14:50:33+5:30

24 परगना के बदुरिया में लॉकडाउन के बीच राशन सामग्री के अनुचित वितरण के आरोप के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

West Bengal: Day before yesterday we had given ration material to each family there, Aritra Ghosh, Baduria Municipality Councillor | पश्चिम बंगाल: 24 परगना में राशन सामग्री के अनुचित वितरण को पार्षद ने बताया गलत, कहा- 21 फरवरी को हर परिवार को दिया गया था राशन

पार्षद अरित्रा घोष ने कहा कि 21 फरवरी को हर परिवार को दिया गया था राशन। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsस्थानीय लोग लॉकडाउन के बीच अनुचित राशन वितरण का विरोध कर करते हुए सड़क ब्लॉक किया था।लोगों को हटाने पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई।बदुरिया नगर पालिका पार्षद अरित्रा घोष ने बताया है कि 21 अप्रैल को ही सभी को राशन दिया गया था।

पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बदुरिया में स्थानीय लोग और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जब सड़क ब्लॉक कर रहे लोगों को हटने के लिए पुलिस वहां पहुंची। लोगों की शिकायत है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राशन की अनुचित वितरण हो रहा है और ये लोग उसी का विरोध कर करे थे।

अब वार्ड नंबर 9 बदुरिया नगर पालिका पार्षद अरित्रा घोष की सफाई आई है और उन्होंने बताया है कि वहां राशन वितरण ठीक तरह से की जा रही थी। अरित्रा घोष ने बताया, "21 अप्रैल को हमने बदुरिया के प्रत्येक परिवार को राशन सामग्री दी थी। आज मुझे एक जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है। जब पुलिस वहां गई तो उन पर हमला किया गया। प्रशासन अब मामले को देख रहा है।"

बदुरिया के स्थानिय लोग और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों को पुलिस पर हमला करते और एक पुलिसवाले को महिला पर डंडे चलाते देखा जा रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस के चपेट में 423 लोग आ चुके हैं और राज्य में 15 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 73 लोग ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 640 लोगों की मौत हो गई है और 3870 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15474 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: West Bengal: Day before yesterday we had given ration material to each family there, Aritra Ghosh, Baduria Municipality Councillor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे