West Bengal Council of Higher Secondary Education 2023: पश्चिम बंगाल 12वीं की परीक्षा के परिणाम इस दिन आएगा, ऑनलाइन पोर्टल से अपना परिणाम देख सकेंगे, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2023 12:53 IST2023-05-16T12:52:33+5:302023-05-16T12:53:32+5:30
West Bengal Council of Higher Secondary Education 2023: शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने यह जानकारी दी। 12वीं कक्षा के लिए 'उच्च माध्यमिक परीक्षा' 14 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

परिषद द्वारा 31 मई को अंकपत्र और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। (file photo)
West Bengal Council of Higher Secondary Education 2023:पश्चिम बंगाल में राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे 24 मई को घोषित किये जायेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने यह जानकारी दी।
राज्य में 12वीं कक्षा के लिए 'उच्च माध्यमिक परीक्षा' 14 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। बसु ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) द्वारा आयोजित एचएस परीक्षा 2023 के परिणाम 24 मई को प्रकाशित किए जाएंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ छात्र दोपहर 12.30 बजे से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना परिणाम देख/डाउनलोड कर सकेंगे। परिषद द्वारा 31 मई को अंकपत्र और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।’’ पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाएं 2,349 स्थानों पर आयोजित की गईं। इस साल कुल 8.52 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।