पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से मुलाकात, राष्ट्रपति शासन पर स्पष्ट किया रुख

By भाषा | Published: June 10, 2019 02:44 PM2019-06-10T14:44:57+5:302019-06-10T14:44:57+5:30

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि बैठक के दौरान ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पहली बार मुलाकात की।

West Bengal CM meets pm modi and clarifies on president rule in state after violence erupted | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से मुलाकात, राष्ट्रपति शासन पर स्पष्ट किया रुख

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से मुलाकात, राष्ट्रपति शासन पर स्पष्ट किया रुख

Highlightsपश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि बैठक के दौरान ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को परामर्श जारी किए जाने के बीच राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की।

त्रिपाठी ने यहां शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल की स्थिति से अवगत किया। मैं विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता।’’

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि बैठक के दौरान ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पहली बार मुलाकात की।

उन्होंने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा था कि यह शिष्टाचार भेंट है क्योंकि उन्होंने मोदी के दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद उनसे मुलाकात नहीं की है।

यह बैठक ऐसे समय हुई है जब राज्य में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है। 

Web Title: West Bengal CM meets pm modi and clarifies on president rule in state after violence erupted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे