पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता के घर का दौरा किया

By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:34 IST2021-08-26T19:34:48+5:302021-08-26T19:34:48+5:30

West Bengal: CBI visits late BJP worker's house | पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता के घर का दौरा किया

पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता के घर का दौरा किया

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक अनुराग के नेतृत्व में एजेंसी के अधिकारियों के एक दल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के घर का दौरा किया और उनके परिजनों से बातचीत की। सीबीआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी। विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के कुछ समय बाद ही दो मई को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार की गला दबाकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का दल यहां कांकुरगाछी इलाके में स्थित सरकार के घर पहुंचा और उनके परिवार के लोगों के साथ बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में नौ मामले दर्ज किये हैं। एजेंसी ने जांच के लिए बंगाल के बाहर के अधिकारियों को नियुक्त किया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल में जांच के आदेश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: CBI visits late BJP worker's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे