पश्चिम बंगाल बंद: BJP समर्थकों ने काटा बवाल, 24 गिरफ्तार

By भारती द्विवेदी | Published: September 26, 2018 08:40 AM2018-09-26T08:40:05+5:302018-09-26T10:00:11+5:30

West Bengal Bandh Live Updates, Coverage, Highlights in Hindi: बीजेपी के इस बंद के विरोध में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने निंदा रैली निकाली थी।

west bengal bandh Live Updates, Coverage, Highlights, BJP calls West Begal bandh over Islampur incident | पश्चिम बंगाल बंद: BJP समर्थकों ने काटा बवाल, 24 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल बंद: BJP समर्थकों ने काटा बवाल, 24 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 सितंबर:पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। पूरे बंगाल में बंद का असर देखने को मिला रहा है। राज्य में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मुख्य चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं इस बंद के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। बीजेपी समर्थक कई जगह पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। हिसंक प्रदर्शन के देखते हुए कई जगहों पर पुलिस ने समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है.

लाइव अपडेट्स

- सिलीगुड़ी पुलिस ने बंद के दौरान नक्सलबाड़ी, बागदौड़ इलाके से 24 बीजेपी समर्थकों गिरफ्तार किया है।


- बीजेपी के बंद के विरोध में तृणनूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली।

- समर्थकों ने पश्चिमी मिदनापुर में सरकारी बस को आग के हवाले किया है। वहीं हावड़ा और कूचबिहार में तोड़फोड़ की गई है।

- उग्र समर्थकों ने सरकारी बसों में तोड़फोड़ के साथ पथराव किया है। हावड़ा बर्धमान में ट्रेन के परिचालन को रोका है। बीजेपी समर्थकों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ को देखते हुए बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं। 


- हवाड़ा में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस के साथ हुई झड़प में दो छात्रों की मौत हो गई थी। छात्रों की मौत के विरोध में बीजेपी ने बंद बुलाया है। बीजेपी का ये बंद 12 घंटे तक चलेगा। बीजेपी के इस बंद के विरोध में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने निंदा रैली निकाली थी। टीएमसी इस बंद के विरोध में अदालत का दरवाजा तक खटखटाया था।

English summary :
West Bengal Bandh Live Updates, Coverage, Highlights in Hindi: In West Bengal, the Bharatiya Janata Party called for 12 hours West Bengal Bandh. The impact of the Bengal Bandh in Bengal is visible to see. High security alert has been issued in the state. A large number of police forces have been deployed on the main square-intersections of the state.


Web Title: west bengal bandh Live Updates, Coverage, Highlights, BJP calls West Begal bandh over Islampur incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे