पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : मतदान जारी रहने के बीच मध्य कोलकाता में देसी बम फेंके गये

By भाषा | Published: April 29, 2021 10:55 AM2021-04-29T10:55:42+5:302021-04-29T10:55:42+5:30

West Bengal Assembly Elections: Indigenous bombs were hurled in central Kolkata as voting continued. | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : मतदान जारी रहने के बीच मध्य कोलकाता में देसी बम फेंके गये

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : मतदान जारी रहने के बीच मध्य कोलकाता में देसी बम फेंके गये

कोलकाता, 29 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण के तहत मध्य कोलकाता में मतदान जारी रहने के बीच बृहस्पतिवार की सुबह इलाके के महाजाति सदन के सामने देसी बम फेंके गये। पुलिस ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि घटना शहर के मध्य में स्थित सेंट्रल एवेन्यू पर हुई। घटना से लोग दहशत में हैं।

जोड़ासांको से भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब वह विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं तब उनके वाहन पर देसी बम फेंके गये।

उन्होंने कहा, ‘‘बम मेरी कार पर फेंके गये लेकिन मैं बच गयी। मैं निश्चित रूप से सभी मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी।’’

पुरोहित ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की और यह मतदाताओं को डराने की साजिश है।’’

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

उन्होंने कहा कि सबूत जुटाये जा रहे हैं और जांच शुरू कर दी गयी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के तहत कोलकाता में जोड़ासांको समेत सात सीटों पर मतदान जारी है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Assembly Elections: Indigenous bombs were hurled in central Kolkata as voting continued.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे