लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले TMC में सबकुछ ठीक नहीं?, दक्षिण 24 परगना जिले में आंतरिक कलह, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2026 19:32 IST

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच तीखी बहस, धमकियों और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते देखा जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देघटनाक्रम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया है।हमलावर कैनिंग ईस्ट क्षेत्र के विधायक शौकत मुल्ला के समर्थक थे।भांगर के लिए तृणमूल कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में रविवार को भांगर में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक कलह फिर से उभर आई, जब दक्षिण 24 परगना जिले के कुछ हिस्सों में पार्टी के अंदर दो खेमों के बीच झड़प हुई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया है।

इस घटना का तात्कालिक कारण काशीपुर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरबुल इस्लाम के बेटे हकीमुल इस्लाम के वाहन पर कथित हमला था। पुलिस ने बताया कि वाहन बरामद होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई तथा अरबुल के स्वामित्व वाले एक पेट्रोल पंप के पास दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प हुई, जहां हकीमुल मौजूद थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच तीखी बहस, धमकियों और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि शामिल लोगों की पहचान करने के लिए फुटेज की जांच की जा रही है। हकीमुल ने आरोप लगाया कि हमलावर कैनिंग ईस्ट क्षेत्र के विधायक शौकत मुल्ला के समर्थक थे,

जिन्हें भांगर के लिए तृणमूल कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। हकीमुल ने दावा किया, ‘‘उन्होंने पहले मेरी गाड़ी पर हमला किया और फिर हमारे पेट्रोल पंप पर आए। यह जानबूझकर किया गया था।’’ शौकत खेमे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हकीमुल और उनके सहयोगी, जिनमें तृणमूल नेता प्रदीप मंडल भी शामिल हैं, अशांति फैलाने के इरादे से मौके पर पहुंचे थे।

विपक्षी दलों ने तुरंत तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाया। माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने हिंसा को ‘‘लूट और सत्ता’’ को लेकर आंतरिक कलह का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा प्रशासन में इस तरह की हिंसा कोई नयी बात नहीं है।’’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कानून-व्यवस्था के पूरी तरह चरमरा जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘तृणमूल में व्याप्त अत्यधिक भ्रष्टाचार के कारण अब मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं।’’ तृणमूल नेतृत्व ने हिंसा से खुद को अलग करने की कोशिश की। पार्टी प्रवक्ता अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को अनुशासित पार्टी सदस्य नहीं माना जा सकता।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो गुटों के बीच झड़प हुई। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है।’’ 

टॅग्स :West Bengal Assemblyकोलकाताkolkataममता बनर्जीपश्चिम बंगालWest Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: 2016 में 3 और 2021 में 77?, 2026 में 200 का लक्ष्य?, बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय वॉर रूम तक अमित शाह ने पूरी ताकत झोंकी

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से 100 दिन पहले TMC को झटका, कांग्रेस में शामिल राज्यसभा सदस्य मौसम नूर, मालदा से लड़ेंगी इलेक्शन, वीडियो

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: 2021 में 213 सीट जीते थे तो 2026 में जीतेंगे 214 सीट?, सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा-कम से कम 01 सीट अधिक

कारोबारआसमान में उड़ने वाले को राहत की खबर?, विमान ईंधन की कीमत में 7.3 प्रतिशत की कटौती, देखिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में रेट लिस्ट

क्राइम अलर्टVIDEO: भाजपा ने दक्षिण 24 परगना से आए महिलाओं पर वहशियाना हमले के वीडियो को लेकर ममता सरकार को घेरा, कहा- राज्य में कोई महिला सुरक्षित नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतअमित पालेकर, श्रीकृष्ण परब, रोहन नाइक, चेतन कामत और सरफराज ने दिया इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल को गोवा में झटका

भारत2029 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे?, अब घर पर बैठने का फैसला और दोनों बेटों से कहूंगा संतुष्ट जीवन जिएं?, आखिर क्यों निगम चुनाव के बीच बीजेपी सांसद नारायण राणे बोले?

भारतUP Police Constable Vacancy: 32679 पदों पर आवेदन शुरू, आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट, नए साल पर सीएम योगी ने दिया तोहफा?, किसे मिलेगा फायदा

भारतनिर्विरोध चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए अच्छा, विपक्ष चाहे तो कोर्ट जाए?, बावनकुले ने कहा-ठाकरे भाई भीड़ तो जुटा लेंगे, वोट में तब्दील करें?

भारतबिहार चुनाव में राजद हार और लालू यादव के खास मंगनी लाल मंडल की विदाई?, यूरोप दौरे से लौटे तेजस्वी, संगठन में करेंगे कई फेरबदल, वोट बैंक ट्रांसफर कराने में विफल