पश्चिम बंगाल: अनुपम हाजरा का आरोप, TMC के गुंडों ने BJP के मंडल अध्यक्ष को पीटा, गाड़ी और ड्राइवर पर भी किया हमला

By स्वाति सिंह | Updated: May 19, 2019 12:16 IST2019-05-19T12:16:58+5:302019-05-19T12:16:58+5:30

जादवपुर में बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने बताया 'एमटी गुंडे 52 बूथों पर धांधली करने वाले थे। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं लेकिन वे लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं।'

West Bengal: Anupam Hazra's allegation saying that TMC goons beaten BJP's board president, attacked the car and driver | पश्चिम बंगाल: अनुपम हाजरा का आरोप, TMC के गुंडों ने BJP के मंडल अध्यक्ष को पीटा, गाड़ी और ड्राइवर पर भी किया हमला

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है।

Highlightsअनुपम हाजरा ने बताया कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा 'एमटी गुंडे 52 बूथों पर धांधली करने वाले थे।

लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रहा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जादवपुर में बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने बताया कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। 

उन्होंने कहा 'टीएमसी के गुंडों ने एक बीजेपी मंडल अध्यक्ष, एक ड्राइवर और एक कार पर हमला किया। हमने अपने 3 पोलिंग एजेंटों को भी वहां से बचाया है।' उन्होंने कहा 'एमटी गुंडे 52 बूथों पर धांधली करने वाले थे। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं लेकिन वे लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं।'

ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर सवाल उठाए हैं। ममता ने कहा, चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद लगातार न्यूज चैनल्स में मोदी का दौरा दिखाना आचार संहिता का उल्लंघन है। ममता ने चुनाव आयोग से अपील की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। आज 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही  है। इस चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्य प्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। 
 

Web Title: West Bengal: Anupam Hazra's allegation saying that TMC goons beaten BJP's board president, attacked the car and driver



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.