पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़ नहर में गिरी बस, 38 लोगों की मौत, 9 गंभीर

By IANS | Updated: January 30, 2018 13:24 IST2018-01-30T13:22:50+5:302018-01-30T13:24:39+5:30

कई घंटों की मशक्कत के बाद बस को चार क्रेनों की मदद से नहर से बाहर निकाला जा सका।

West Bengal: 38 people have died in Murshidabad bus accident | पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़ नहर में गिरी बस, 38 लोगों की मौत, 9 गंभीर

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़ नहर में गिरी बस, 38 लोगों की मौत, 9 गंभीर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई बस दुर्घटना में मंगलवार को बचाव कर्मियों द्वारा दो और शव बरामद किए जाने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। गोबरा नहर से सोमवार को 36 शव बरामद किए गए थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे बालिघाट इलाके में नलिनी बुस्के पुल की रेलिंग तोड़कर बस इसी नहर में जा गिरी थी। 

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए 'बहरामपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' (बीएमसीएच) भेजा जा रहा है। कई घंटों की मशक्कत के बाद बस को चार क्रेनों की मदद से नहर से बाहर निकाला जा सका। सैकड़ों ग्रामीण और यात्रियों के चिंतित रिश्तेदार नहर के किनारे एकत्रित हो गए। 

नौ घायल यात्रियों को बीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अभी यात्रियों की संख्या की पुष्टि की जानी बाकी है, जो दुर्घटना के समय बस में मौजूद थे, हालांकि एक घायल ने कहा कि जब उन लोगों ने नदिया जिले के शिकारपुर से यात्रा शुरू की थी तो उस समय करीब 50 लोग बस में सवार थे।

Web Title: West Bengal: 38 people have died in Murshidabad bus accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे