जम्मू-कश्मीर के पांच और जिलों में समाप्त हुआ सप्ताहांत कर्फ्यू

By भाषा | Updated: July 5, 2021 00:26 IST2021-07-05T00:26:13+5:302021-07-05T00:26:13+5:30

Weekend curfew ends in five more districts of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के पांच और जिलों में समाप्त हुआ सप्ताहांत कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर के पांच और जिलों में समाप्त हुआ सप्ताहांत कर्फ्यू

जम्मू, चार जुलाई जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर रविवार को पांच और जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया जिसके साथ ही अब तक केन्द्रशासित प्रदेश के कुल 13 जिलों में ऐसी छूट दी जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी, पुंछ, पुलवामा, बारामूला और अनंतनाग जिलों में रविवार को छूट देने की घोषणा की गयी जबकि जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर, बांदीपोरा, बडगाम, गंदेरबल और शोपियां जिलों में 20 जून को ही सप्ताहांत कर्फ्यू हटाया गया था।

सरकार ने इनडोर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेस्तरां और बार तथा इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जाने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव एवं राज्य की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ए के मेहता ने एक आदेश जारी करके कहा, " इन जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू अब लागू नहीं रहेगा। हालांकि प्रति दिन शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। संबंधित जिलाधिकारी इसे लागू करने के लिए आदेश जारी करेंगे।"

इन जिलों में अब सप्ताह के प्रत्येक दिन दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत होगी। केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी अन्य दिशा-निर्देश लागू रहेंगे।

इनडोर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सभी दुकानों और मॉल को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है, लेकिन शर्त यह है कि वहां आने वाले ग्राहकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य होगा या उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर अथवा रेपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जोकि 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य गतिविधियों को भी रियायतें प्रदान की गयी हें।

मुख्य सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आने-जाने पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। सड़क, रेल अथवा हवाई किसी भी मार्ग के जरिए यात्री प्रदेश में आ सकते हैं। हालांकि यहां आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 एंटीजन जांच से गुजरना होगा।

निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर यात्रियों को सीधे प्रवेश करने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। यही शर्त माता वैष्णों देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों पर भी लागू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weekend curfew ends in five more districts of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे