Weather Updates Today: दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने अन्य राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

By अंजली चौहान | Updated: August 24, 2025 07:47 IST2025-08-24T07:46:20+5:302025-08-24T07:47:21+5:30

Weather Updates Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Updates Today There will be heavy rain in Delhi-NCR today IMD has issued alert for other states | Weather Updates Today: दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने अन्य राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Updates Today: दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने अन्य राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Updates Today: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं के कारण चारों तरफ तबाही का मंजर है। वहीं, मैदानों में तेज बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 24 से 26 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।

इस बीच, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5°C दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.3°C कम था। न्यूनतम तापमान 25.7°C दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.8°C कम था। शहर की वायु गुणवत्ता "संतोषजनक" श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 93 दर्ज किया। 51 से 100 के बीच AQI को संतोषजनक माना जाता है, जबकि 50 तक का स्तर अच्छा माना जाता है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में संभावित भूस्खलन की चेतावनी दी है। रविवार से लेकर सप्ताह के अंत तक, विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, बिजली गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून के फिर से सक्रिय होने के कारण राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही

लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में व्यापक तबाही मची हुई है। उत्तरकाशी के धराली और स्याना चट्टी में बादल फटने के बाद, चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ ब्लॉक में देर रात भारी तबाही की खबर है। इन ब्लॉकों में तीन स्थानों पर बादल फटने से पानी और मलबा बह निकला, जिससे कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी ताज़ा पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल ज़िलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Web Title: Weather Updates Today There will be heavy rain in Delhi-NCR today IMD has issued alert for other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे