Weather Updates: मौसम विभाग ने इन इलाकों में दी बाढ़ की चेतावनी, अगले 3-4 दिनों में देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

By अनिल शर्मा | Published: August 8, 2022 08:56 AM2022-08-08T08:56:17+5:302022-08-08T09:02:40+5:30

Weather Updates: मौसम विभाग ने कहा है कि 7-9 अगस्त में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, वहीं 8 और 10 अगस्त को ओडिशा में और 9 और 10 अगस्त को पश्चिम बंगाल में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Weather Updates imd has warned of floods in these areas in the next 3-4 days heavy rain | Weather Updates: मौसम विभाग ने इन इलाकों में दी बाढ़ की चेतावनी, अगले 3-4 दिनों में देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Updates: मौसम विभाग ने इन इलाकों में दी बाढ़ की चेतावनी, अगले 3-4 दिनों में देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Highlights अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी।उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश कम होगी।झारखंड के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना।

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को चेतावनी दी कि मध्य भारत और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में 200 मिमी से अधिक की भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है। कोंकण और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में पहले ही बारिश शुरू हो चुकी है।

 अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी

आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि ओडिशा और कोंकण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश शुरू हो गई है और अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जब अत्यधिक भारी वर्षा होती है, तो निचले इलाकों में जलप्लावन (बाढ़ जैसे हालात) संभव है। हमने ओडिशा के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की थी। महापात्रा ने कहा कि नदी में बाढ़ के लिए, केंद्रीय जल आयोग चेतावनी जारी करेगा। स्थानीय आबादी को भारी बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए।

उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश कम होगी

एम महापात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश कम होगी क्योंकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में दबाव बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि रविवार को देश भर में 6% अधिक वर्षा हुई, जिसमें दक्षिण प्रायद्वीप में 37% अधिक वर्षा हुई; मध्य भारत पर 9% अधिक; उत्तर पश्चिम भारत में 1% अधिक और पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में 15% की कमी आई।

झारखंड के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

उधर, कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे झारखंड में सोमवार से अगले तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार से भारी बारिश होने की संभावना है और यह मंगलवार और बुधवार को और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और ओडिशा से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर स्थित है।’’

Web Title: Weather Updates imd has warned of floods in these areas in the next 3-4 days heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे