वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, 14 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 1, 2020 19:04 IST2020-08-01T18:37:59+5:302020-08-01T19:04:56+5:30
24 घंटोंं में राज्य के इटारसी में 9, बड़वारी, गूढ, सांवेर में 4, बरही, उमरिअ, करहल में 3, विजयराघौगढ़, पाली, दही परभातपट्टन में 2 सेमी बरसात दर्ज गई गई.

मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, देवास एवं ग्वालियर के जिलो में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. (file photo)
भोपालः मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के 14 जिलों में बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर तथा होशंगाबाद, चंबल, सागर, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.
भोपाल संभाग में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. बीते 24 घंटोंं में राज्य के इटारसी में 9, बड़वारी, गूढ, सांवेर में 4, बरही, उमरिअ, करहल में 3, विजयराघौगढ़, पाली, दही परभातपट्टन में 2 सेमी बरसात दर्ज गई गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
इसके साथ ही भोपाल, सागर, चंबल, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में इंदौर, आगर, शिवपुरी, रतलाम, दतिया, छतरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, देवास एवं ग्वालियर के जिलो में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर जमकर बरसा पानी
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कहीं कम तो कहीं मद्धम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर पानी प्रतापगढ में बरसा जबकि पलियांकलां (खीरी), कडहल (मैनपुरी) में आठ आठ, मुसाफिरखाना (अमेठी), मैनपुरी में छह छह, गाजीपुर, नगीना (बिजनौर), चिल्लाघाट (झांसी) में पांच पांच तथा तुर्तीपार (बलिया), एल्गिनब्रिज और मुरादाबाद में चार चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 38 . 1 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान व्यक्त किया है कि राज्य में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। कहीं कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका है।