Weather Update: भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन राज्यों को रेड अलर्ट पर रखा
By आकाश चौरसिया | Updated: July 1, 2024 18:00 IST2024-07-01T17:36:21+5:302024-07-01T18:00:50+5:30
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

फाइल फोटो
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारत में एक जुलाई को भारी बारिश के देश के कई हिस्से में होने की बात कही है। इसके साथ आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, असम और मेघालय को रेड अलर्ट रखा है।
ऑरेंज अलर्ट (तैयार रहें)
भारतीय मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी।
रेड अलर्ट
इसका मतलब है कि आईएमडी ने बताया कि रेड अलर्ट का मतलब अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 1, 4, 5 जुलाई तक बारिश होने की पूरी उम्मीद आईएमडी ने जताई है।
त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 1 और 2 जुलाई को बारिश होगी। इसके साथ गुजरात में 1 जुलाई को बारिश होगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अंतर्गत आने वाले राज्यों में असम, मेघालय में 1 और 2 जुलाई को वर्षा होना संभव है। इसके अलावा उत्तराखंड में 2 जुलाई को होना है।
ऑरेंज अलर्ट
1 और 2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश
1-3 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश
राजस्थान में 3-5 जुलाई के बीच हो सकती है वर्षा
1 और 2 जुलाई को बिहार
2 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ
गुजरात क्षेत्र 2,3 और 5 जुलाई को
1 जुलाई को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा
उत्तर और मध्य भारत
-अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आंधी, बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है।
-1 से 5 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।
-1 से 5 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में, 1,3,4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 1-3 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी।
पूर्वी भारत
-अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आंधी, बिजली गिरने के साथ बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
-अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में बारिश का अनुमान।
-1-5 जुलाई के दौरान बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है।
-1,4,5 जुलाई को पश्चिम बंगाल में, 1 जुलाई को ओडिशा में और 1-3 जुलाई के दौरान झारखंड में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।