Weather Update: कड़ाके की सर्दी जारी, चूरू में पारा शून्य डिग्री, पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, जानें अपने शहर का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2023 14:06 IST2023-01-07T14:05:07+5:302023-01-07T14:06:12+5:30

Weather Update: सीकर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, करौली में 1.2 डिग्री, अंता में 1.6 डिग्री, वनस्थली में 1.7 डिग्री, बीकानेर में 2.0 डिग्री, अलवर में 2.4 डिग्री, धौलपुर में 2.6 डिग्री, नागौर में 3.3 डिग्री और टोंक में 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Weather Update north india cold wave delhi ncj up bihar imd Churu Rajasthan Mercury reached zero degree Celsius 0-6 degree Celsius in Pilani | Weather Update: कड़ाके की सर्दी जारी, चूरू में पारा शून्य डिग्री, पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, जानें अपने शहर का हाल

लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: दो डिग्री सेल्सियस, 3.4 डिग्री और 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Highlightsपिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: दो डिग्री सेल्सियस, 3.4 डिग्री और 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Weather Update: पूरा राजस्थान कड़ाके की ठंड की चपेट में है। राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात चूरू में पारा शून्य डिग्री, जबकि पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

वहीं, सीकर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, करौली में 1.2 डिग्री, अंता में 1.6 डिग्री, वनस्थली में 1.7 डिग्री, बीकानेर में 2.0 डिग्री, अलवर में 2.4 डिग्री, धौलपुर में 2.6 डिग्री, नागौर में 3.3 डिग्री और टोंक में 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.8 डिग्री व 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने और लोगों को अति शीतलहर, घने कोहरे व शीतदिन के दौर से राहत मिलने की संभावना है।

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से पांच डिग्री कम है और इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। घने कोहरे के कारण पालम में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 25 मीटर थी। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण 36 ट्रेन एक से सात घंटे की देरी से चल रही हैं। मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य और 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है।

वहीं, 51 और 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 और 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 तथा 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: दो डिग्री सेल्सियस, 3.4 डिग्री और 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने, मध्यम से घने कोहरे और दिन में ठंड की स्थिति का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

हरियाणा और पंजाब में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तथा ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहा और दृश्यता घट गई। मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नारनौल और हिसार में पारा लुढ़ककर दो डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

सिरसा में न्यूनतम तापमान जहां 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं भिवानी में 5.2, रोहतक में 4.4, करनाल में 4.5 और अंबाला में यह 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब के बठिंडा और गुरदासपुर में पारा लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया। लुधियाना में यह 6.3, पटियाला में 4.6, अमृतसर में 6.6 और मोहाली में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा और पंजाब में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान भी काफी घट गया है और यह 11 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।

Web Title: Weather Update north india cold wave delhi ncj up bihar imd Churu Rajasthan Mercury reached zero degree Celsius 0-6 degree Celsius in Pilani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे