Weather Update: लू की चपेट में कई राज्य, शहरों में तापमान 40 के पार, अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 17, 2023 16:53 IST2023-04-17T16:51:58+5:302023-04-17T16:53:19+5:30

Weather Update:उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 18 अप्रैल से हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। 20 और 21 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है।

Weather Update IMD Issues Rainfall Alert for North India heat wave temperature beyond 40 Himachal Pradesh, Uttarakhand and Punjab in next two-three days | Weather Update: लू की चपेट में कई राज्य, शहरों में तापमान 40 के पार, अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना!

पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है।

Highlightsअधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है।बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है।

Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई राज्य लू की चपेट में है। कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। मौसम विभाग ने पांच राज्यों को लू की चेतावनी दी है। अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, बिहार.उत्तर प्रदेश, झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश को हाल बुरा होगा। 

मौसम विभाग ने कल से ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश होने और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 18 अप्रैल से हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। 20 और 21 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है। नतीजतन, अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।

सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 17 अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा और 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है।

पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से में पिछले छह दिन से लू की स्थिति बनी हुई है जबकि तटीय आंध्र प्रदेश में चार दिन से और बिहार में तीन दिन से ऐसी स्थिति है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। 

Web Title: Weather Update IMD Issues Rainfall Alert for North India heat wave temperature beyond 40 Himachal Pradesh, Uttarakhand and Punjab in next two-three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे