Mausam ki Jankari: अलर्ट जारी, मध्य प्रदेश के के कई हिस्सोंं में भारी बरसात की चेतावनी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 22, 2020 16:03 IST2020-07-22T15:49:55+5:302020-07-22T16:03:44+5:30
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. (file photo)
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मौसम खुला रहा और बरसात थमी रही। इसके आलावा प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटों में भारी बरसात के साथ साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.
बीते 24 घंटोंं में राज्य के खातेगांव में 8, डिंडोरी, मझौली, मानपुर में 7, करंजिया, उमरेह, अमरवाड़ा में 5, सीहोर, घनसौर, गोहपरू, सरई, गुढ़, स्लीमनाबाद, सेंधवा में 4, भिंड, अम्बाह, नसरूल्लागंज, भैंसदेही, पलेरा, कुडंम, छिंदवाड़ा, बहोरीबंद, जबेरा, तामिया, रामपुर, माड़ा, परसिया, देवसर, कुसमी, पवई, पृथ्वीपुर में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा देवास जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही सागर, भोपाल संभागों के जिलो में तथा नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर एवं शाजापुर जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद संभाग तथा बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, गुना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा सिवनी, बालाघाट एवं मण्डला जिलो में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.