Weather Update: बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, 26 जिलों में बारिश होने की संभावना

By एस पी सिन्हा | Published: September 19, 2022 07:36 PM2022-09-19T19:36:37+5:302022-09-19T22:00:50+5:30

Weather Update:शेखपुरा के पुरैना में ठनका गिरने से महिला और बांका के बेलहर में किसान की मौत हो गई। अररिया में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है।

Weather Update bihar 10 people died thunderstorm imd issued yellow alert rain likely in 26 districts patna | Weather Update: बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, 26 जिलों में बारिश होने की संभावना

अभी अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और साथ ही अच्छी बारिश होने के संभावना है।

Highlightsअररिया के भरगामा में 3 लोगों की मौतें हुई है। रानीगंज में एक की मौत वज्रवात की चपेट में आने से हो गयी है।अभी अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और साथ ही अच्छी बारिश होने के संभावना है।

पटनाः बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात(तडित) गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गये हैं। राज्य के सुपौल जिले में 2 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है।

पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमयाही की है, जहां खेत में घास काटने दौरान अचानक शुरू हुई बारिश के बीच ठनका गिरने से गिलर साह की 40 वर्षीय पत्नी राधा देवी घायल हो गई। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के प्रतापपुर झरकहा चौक की है, जहां बारिश के दौरान घर से बाहर निकले एक 15 वर्षीय युवक बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया। 

बताया जाता है कि घायलों को लेकर परिजन त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि दोनों की मौत वज्रपात से हुई है। वहीं शेखपुरा के पुरैना में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है। जबकि बांका के बेलहर में एक किसान की मौत हो गयी।

इसके साथ ही नवादा के काशीचक में भी एक बच्ची की मौत हो गयी है। वहीं अररिया में ठनका गिरने से सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है। अररिया के भरगामा में 3 लोगों की मौतें हुई है, जबकि रानीगंज में एक की मौत वज्रवात की चपेट में आने से हो गयी है।

इसी तरह से बेगूसराय जिले के सिंघौल में एक की मौत हो गयी जबकि दो झुलसने से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और साथ ही अच्छी बारिश होने के संभावना है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के 26 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। अपने पूर्वानुमान में सभी नागरिकों को ठनके से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने खासकर किसानों के लिए चेतावनी जारी की है कि खेतों में जाने से पहले एक बार मौसम पर जरूर ध्यान दें।

Web Title: Weather Update bihar 10 people died thunderstorm imd issued yellow alert rain likely in 26 districts patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे