वेदर अपडेट: मध्य प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का अनुमान, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 22, 2020 21:37 IST2020-08-22T21:37:57+5:302020-08-22T21:37:57+5:30

भोपाल शहर में भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं

Weather update: 24 hours of heavy rain forecast in Madhya Pradesh, Red, Orange and Yellow alerts issued | वेदर अपडेट: मध्य प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का अनुमान, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

वेदर अपडेट: मध्य प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का अनुमान, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Highlightsमौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटों में राज्य में अच्छी बरसात का क्रम जारी रहा सकता है. भारी बरसात के कारण राज्य की लगभग सभी नदियां अपने पूरे आवेग से बह रही है. इसके साथ ही बड़े बांध भर चुके हैं.

भोपाल:मध्य प्रदेश में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश पर मानसून इस कदर मेहरबान हुए कि प्रदेश में सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बरसात हो गई. राज्य में 1 जून से अब तक 684.3 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जबकि इस अब तक की सामान्य बरसात 677.6 मिलीमीटर राज्य में लगातार हो रही भारी बरसात के बाद भी अब तक राज्य के तीन जिलों टीकमगढ़, छतरपुर और मंदसौर में सामान्य से कम बरसात हुई है.

रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य में अच्छी बरसात का क्रम जारी रहा सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसको लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.  भारी बरसात के कारण राज्य की लगभग सभी नदियां अपने पूरे आवेग से बह रही है. इसके साथ ही बड़े बांध भर चुके हैं.

आगामी 24 घंटो के दौरान सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं. वहीं रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे गिरने की संभावना है.

बिजली चमकने एवं गिरने की चेतावनी भी दी गई है

मौसम कार्यालय ने आगामी 24 घंटों के दौरान  राज्य के खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में कही-कही अत्यधिक भारी वर्षा एवं तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा तथा गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया  है. वही बुरहानपुर, बडवानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा एवं तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा तथा गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की चेतावनी देते हुए ओरंज अलर्ट जारी किया है.

इसी तरह बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, रायसेन एवं विदिशा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा तथा गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.    

राजधानी में अलर्ट पर रहने के निर्देश

भोपाल शहर में भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया  कि जिले में लगातार दो दिन से वर्षा हो रही है इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में निगाह रखें लोगों से संपर्क में रहे, कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही करें, नाले के किनारे रहने वाले लोगों को आवश्यकता  होने पर तुरंत पास के स्कूल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवनों में पहुंचाए,  वहां पर बिजली, पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाएं  के लिए तैयारी रखें,

Web Title: Weather update: 24 hours of heavy rain forecast in Madhya Pradesh, Red, Orange and Yellow alerts issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे