दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 6, 2018 18:31 IST2018-04-06T18:31:15+5:302018-04-06T18:31:15+5:30

शुक्रवार सुबह से ही बादल और धुंध छाई हुई थी। शाम होते-होते मौसम बदल गया और छह बजे के करीब तेज आंधी आई। इस आंधी की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ।

weather sudden change in delhi ncr with dust storm | दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

नई दिल्ली, 6 अप्रैलः राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम ने पलटा खाया, जिसमें धूलभरी आंधी के साथ बारिश की भी बौछारें आईं। गुरुग्राम में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान लोगों ने दिन उसमभरी गर्मी से राहत की सांस ली। हालांकि मौसम के बिगड़ने के अनुमान सुबह से ही लगाए जा रहे थे।


शुक्रवार सुबह से ही बादल और धुंध छाई हुई थी। शाम होते-होते मौसम बदल गया और छह बजे के करीब तेज आंधी आई। इस आंधी की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। कुछ लोग तेज आंधी को देखते हुए जहां के तहां ठहर गए और गति कम होने के बाद रवाना हुए।



आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शुक्रवार से मौसम बदल सकता है और 10 अप्रैल तक गर्मी से राहत रहेगी। वहीं, शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और बूंदा-बांदी होने की उम्मीद जताई गई थी। 

Web Title: weather sudden change in delhi ncr with dust storm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे