Weather Report: भीषण ठंड के चलते हरियाणा में 30-31 दिसंबर को सभी स्कूल रहेंगे बंद

By भाषा | Updated: December 29, 2019 16:12 IST2019-12-29T16:12:36+5:302019-12-29T16:12:36+5:30

भीषण ठंड के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Weather Report: Due to severe cold, all schools will remain closed in Haryana on December 30-31 | Weather Report: भीषण ठंड के चलते हरियाणा में 30-31 दिसंबर को सभी स्कूल रहेंगे बंद

दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है ।

Highlightsभीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है

पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे ।

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।’’

हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है । मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में कंपकंपाती ठंड का असर जारी रहेगा । 

Web Title: Weather Report: Due to severe cold, all schools will remain closed in Haryana on December 30-31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे