Weather Report: राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे लुढ़का
By भाषा | Updated: December 28, 2019 15:57 IST2019-12-28T15:57:15+5:302019-12-28T15:57:15+5:30
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्से कड़ाके की सर्दी की जद में हैं। शुक्रवार रात को फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सीकर में यह माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्से कड़ाके की सर्दी की जद में हैं।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक जगह पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। वहीं कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और मौसम विभाग का कहना है आने वाले कुछ दिनों में भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्से कड़ाके की सर्दी की जद में हैं। शुक्रवार रात को फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सीकर में यह माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से कम है। बीती रात अलवर में यह 0.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 1.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 2.1 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 2.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2.0 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में भी शीत लहर से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। राज्य के सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, टौंक, जयपुर, उदयपुर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में सर्दी का प्रकोप अभी जारी रहने का अनुमान है। इसके अलावा इनमें से कई जिलों में पाला पड़ सकता है तथा कोहरे का भी असर रहेगा।