दिल्ली NCR में धूल भरी आंधी-तूफान से हवाई उड़ाने प्रभावित, मेट्रो भी रूकी, सड़कों पर जाम

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 13, 2018 05:11 PM2018-05-13T17:11:18+5:302018-05-13T18:02:10+5:30

दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चलना शुरू हो चुकी है। एनसीआर के कुछ इलाकों में ये आंधी इतनी तेज है कि सड़कों पर रखे बैरिकेड और भारी भरकम गमले गिर गए हैं। जबकि कुछ जगहों के होर्डिंग बोर्ड भी फट गए हैं।

Weather Alert latest updates: Heavy Dust storm, cyclone hits Delhi NCR area | दिल्ली NCR में धूल भरी आंधी-तूफान से हवाई उड़ाने प्रभावित, मेट्रो भी रूकी, सड़कों पर जाम

दिल्ली NCR में धूल भरी आंधी-तूफान से हवाई उड़ाने प्रभावित, मेट्रो भी रूकी, सड़कों पर जाम

नई दिल्ली, 13 मई। दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चलना शुरू हो चुकी है। एनसीआर के कुछ इलाकों में ये आंधी इतनी तेज है कि सड़कों पर रखे बैरिकेड और भारी भरकम गमले गिर गए हैं। जबकि कुछ जगहों के होर्डिंग बोर्ड भी फट गए हैं। इससे एक दिन पहले ही भारत मौसम विज्ञान विभाग चेतावनी जारी कर कहा था कि दिल्ली एनसीआर में धूल भरी के साथ तूफान और बवंडर एक बार फिर आ सकता है। जिसके चलते कई इलकों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया था और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

इसलिए बदला मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह तूफान और आंधी रविवार से शुरू हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होता है जिसके चलते भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अचानक से बारिश होती है। इस दौरान तेज आंधी-तूफान या वबंडर की स्थिति भी पैदा हो सकती है।

बता दें कि मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर कहा था कि, उत्तर भारत के कई इलाकों में तूफान के साथ आंधी आ सकती है और इस दौरान दिल्ली एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे हुए इलाके, ओडिशा और झारखंड में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से से हवाएं चलने की संभावना जताई थी।

आंधी से प्रभावित हुआ हवाई मार्ग, कई उडानों का रूट बदला
दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में आए इस धूल भरी आंधी का असर यातायात पर भी हुआ है। एक ओर जहां इस धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्थ है वहीं हवाई मार्ग भी इससे काफी प्रभावित हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 उड़ानों का रूट बदलना पड़ा है। जबकि कई अन्य उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।

दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी बाधा
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी बाधा आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ओर जहां हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच चलने वाली येलो लाइन मेट्रों के संचालन में दिक्कत आ रही है वहीं नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रों के संचालन को आंधे घंटे के लिए रोक दिया गया है। मौसम में सुधार होती ही इनका संचाल फिर से शुरू किया जाएगा।

सड़कों पर भी लगा जाम
सड़क मार्गों पर भी इस आंधी का असल देखने को मिल रहा है। आंधी के चलते एक ओर जहां लोगों को अपने-अपने घर पहुंचने की जल्दी है तो वहीं दिल्ली एनसीआर कई मुख्य मार्गों पर जाम लगने की भी खबरे सामने आ रही हैं।







 

वीडियो में देखें इस तूफान और आंधी का कहर

मौसम विभाग में राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ी राज्यों में आने वाले तूफान से उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

बता दें कि इससे पहले बीते सप्ताह आए उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बवंडर की वजह 134 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 400 से अधिक लोग घायल हो गये थे। बवंडर का सबसे ज्याजा रौद्र रूप उत्तर प्रदेश में देखने को मिला था जहा आंधी-तूफान के चलते 80 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान बवंडर ने सबसे ज्यादा तबाही आगरा में मचाई थी।

Web Title: Weather Alert latest updates: Heavy Dust storm, cyclone hits Delhi NCR area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे