शिवसेना की नागरिकता संशोधन बिल पर दो टूक, उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जब तक चीजें स्पष्ट नहीं, हम नहीं करेंगे समर्थन'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 10, 2019 15:09 IST2019-12-10T15:09:36+5:302019-12-10T15:09:36+5:30

Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चीजों के साफ होने तक शिवसेना नहीं करेगी समर्थन

We will not give support to Citizenship Amendment Bill unless things are clear: Uddhav Thackeray | शिवसेना की नागरिकता संशोधन बिल पर दो टूक, उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जब तक चीजें स्पष्ट नहीं, हम नहीं करेंगे समर्थन'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चीजें साफ होने तक शिवसेना नहीं करेगी सीएबी का समर्थन

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि केवल बीजेपी ही नहीं करती है देश की चिंताउद्धव ने कहा कि इस बिल पर देश के हर नागरिक की चिंता का दूर की जानी चाहिए

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा में इस बिल के समर्थन से पहले चीजों को स्पष्ट करने को कहा है। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब तक चीजें स्पष्ट नहीं होती हैं हम इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे।

एएनआई के मुताबिक, उद्धव ने कहा, 'हम इस बिल (नागरिकता संशोधन बिल) का तब तक समर्थन नहीं करेंगे जब तक कि चीजें स्पष्ट नहीं हैं।'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हर नागरिक का संदेह दूर करना जरूरी'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर कोई भी नागरिक इस बिल से भयभीत है तो हमें उसके संदेहों को दूर करना चाहिए। वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए हमें उनके सवालों के जवाब देने चाहिए।'

उद्धव ठाकरे ने इस बिल का विरोध करने वालों को देशद्रोही कहने को गलत बताया। ठाकरे ने कहा, 'कोई भी जो असहमत है वह देशद्रोही, ये सोचना उनका भ्रम है। हमने नागरिकता संशोधन बिल में बदलाव के सुझाव दिए हैं। ये भ्रम है कि केवल बीजेपी ही देश की चिंता करती है।'

नागरिकता संशोधन बिल सोमवार को 80 के मुकाबले 311 मतों से पास हो गया था। अब सरकार इस बिल को बुधवार को राज्यसभा में पेश करेगी। इस बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

Web Title: We will not give support to Citizenship Amendment Bill unless things are clear: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे