तेजस्वी यादव की राहुल गांधी को सलाह, कहा- डंडा और लाठी जैसे बयान देने से बचें, इसके बजाय 'कलम' की बात करें

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2020 05:49 PM2020-02-07T17:49:43+5:302020-02-07T17:49:43+5:30

दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे।

We should refrain from making such statements like danda and lathi says Tejashwi Yadav on Rahul Gandhi | तेजस्वी यादव की राहुल गांधी को सलाह, कहा- डंडा और लाठी जैसे बयान देने से बचें, इसके बजाय 'कलम' की बात करें

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर की गई टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में भी हंगामा हुआ। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और कहा है कि झारखंड में किसको 'डंडे' का सामना करना पड़ा है ये सभी जानते हैं।

दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर की गई टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में भी हंगामा हुआ। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और कहा है कि झारखंड में किसको 'डंडे' का सामना करना पड़ा है ये सभी जानते हैं। बता दें कि आरजेडी का दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन है और वह चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी कि टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए। सभी जानते हैं कि झारखंड में किसे 'डंडा' का सामना करना पड़ा। लोगों को हरियाणा में भी कांग्रेस के अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। हमें डंडा और लाठी जैसे बयान देने से बचना चाहिए, इसके बजाय 'कलम' की बात करनी चाहिए।'


गौरतलब है कि दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में उन पर कटाक्ष करते हुए कि वह 'अब सूर्य नमस्कर की संख्या इतनी बढ़ा देंगे ताकि उनकी डंडे झेल सकें।

मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के दौरान इस बयान का जिक्र किये बिना कांग्रेस नेता पर पलटवार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने घोषणा की है कि छह महीने में (युवा) मोदी को डंडे मारेंगे। यह काम कठिन है तो छह महीने तो लगेगा। मैं भी छह महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। अपने आप को गालीप्रूफ बना दिया है। इतनी सूर्य नमस्कार करूंगा कि मेरी पीठ डंडे झेलने के लिए मजबूत हो जाए। 

इस पर गांधी अपने स्थान पर खड़े होकर यह कहते हुए सुने गए कि आप रोजगार के बारे में बताइए। मोदी ने इस पर भी तंज करते हुए कहा, 'मैं पिछले 30-40 मिनटों से बोल रहा हूं, करंट पहुंचते-पहुंचते समय लगा... बहुत सी ट्यूबलाइट... ऐसा ही होता है।'

Web Title: We should refrain from making such statements like danda and lathi says Tejashwi Yadav on Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे