गुपकार घोषणाः जम्मू-कश्मीर में विपक्षी पार्टियों का नया गठबंधन, कहा- हमारे छीने अधिकार वापस करो

By रामदीप मिश्रा | Published: October 15, 2020 06:35 PM2020-10-15T18:35:40+5:302020-10-15T18:35:40+5:30

इस बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी भाग लिया। मुफ्ती को 14 महीने की हिरासत के बाद मंगलवार को छोड़ा गया।  

We have named this alliance as People's Alliance for Gupkar Declaration says Farooq Abdullah | गुपकार घोषणाः जम्मू-कश्मीर में विपक्षी पार्टियों का नया गठबंधन, कहा- हमारे छीने अधिकार वापस करो

फोटोः एएनआई

Highlightsफारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में 'गुपकार घोषणा' पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए गुरुवार को अपने आवास पर बैठक बुलाई थी।इस बैठक में विपक्षी पार्टियों ने एक नया गठबंधन किया है।

जम्मूः नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में 'गुपकार घोषणा' पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए गुरुवार को अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विपक्षी पार्टियों ने एक नया गठबंधन किया है, जिसका नाम पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन दिया गया है। 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमने इस गठबंधन को पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का नाम दिया है। हमारी मांग हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को वो सारे अधिकार दिए जाएं जो हमसे छीने गए हैं। भारत सरकार राज्य के लोगों के उन अधिकारों को लौटाए जो उन्हें 5 अगस्त 2019 से पहले मिलते थे। हम कुछ दिन बाद फिर मुलाकात करेंगे, जिसमें आगे के जो कदम हमें उठाने हैं, वो आपके सामने लाएंगे।' 

इस बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी भाग लिया। मुफ्ती को 14 महीने की हिरासत के बाद मंगलवार को छोड़ा गया।  

गुपकार घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकार स्थित आवास पर चार अगस्त, 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है। इसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी। 

Web Title: We have named this alliance as People's Alliance for Gupkar Declaration says Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे