WBCHSE HS Result 2023: 8.24 लाख विद्यार्थियों में से 89.25 प्रतिशत सफल, सुभ्रांशु ने 500 में से 496 अंक लाकर शीर्ष स्थान पर, छात्रा से आगे छात्र, यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 24, 2023 17:16 IST2023-05-24T17:15:27+5:302023-05-24T17:16:42+5:30

WBCHSE HS Result 2023: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने बुधवार को 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें 8.24 लाख विद्यार्थियों में से 89.25 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।

WBCHSE HS Result 2023 Link to check WB 12th result 89-25 percent passed out 8-24 lakh students Subhranshu Sardar topped 496 marks out 500, check here | WBCHSE HS Result 2023: 8.24 लाख विद्यार्थियों में से 89.25 प्रतिशत सफल, सुभ्रांशु ने 500 में से 496 अंक लाकर शीर्ष स्थान पर, छात्रा से आगे छात्र, यहां करें चेक

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 14 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी।

Highlights छात्र wbresults.nic.in पर WB HS परिणाम 2023 देख सकते हैं।कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 14 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। सुषमा खान और अबू समा 495 अंकों या 99% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।

WBCHSE HS Result 2023: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 की घोषणा की है। विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के छात्र wbresults.nic.in पर WB HS परिणाम 2023 देख सकते हैं।

पश्चिम बंगाल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 14 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। राज्य में लगभग 8 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। दक्षिण 24 परगना में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है, जो कि 99.20% है।

सुषमा खान और अबू समा 495 अंकों या 99% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। चंद्रबिंदू मैती, अनुसुआ साहा, पियाली दास और श्रेया मल्लिक ने 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जो 98.80% है। श्रीजिता बसाक, नरेंद्रनाथ बनर्जी, प्रेरणा पाल नाम के तीन छात्रों ने 493 या 98.60% अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।

WB HS परिणाम 2023: लड़कों ने किया बेहतर प्रदर्शन

लड़कियों का पास प्रतिशत: 87.26 फीसदी

लड़कों का पास प्रतिशत: 91.86 फीसदी

डब्ल्यूबीसीएचएसई के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परीक्षा में 91.86 प्रतिशत लड़के और 87.26 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं। उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च तक राज्यभर के 2,349 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। भट्टाचार्य ने कहा कि पुरबा मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 87 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में जगह बनाई।

दक्षिण 24 परगना में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 अंक यानी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। बांकुड़ा बंग विद्यालय की सुसामा खान और उत्तर दिनाजपुर के रामकृष्णपुर प्रमोद दासगुप्ता मेमोरियल हाई स्कूल के अबू समा ने दूसरा रैंक साझा किया।

दोनों ने 495 अंक यानी 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरा रैंक चार विद्यार्थियों द्वारा साझा किया गया। राज्य बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सरदार ने कहा कि वह शीर्ष रैंक धारकों की सूची में आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पहला रैंक हासिल करना उनके लिए अप्रत्याशित था।

उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए अपने सभी शिक्षकों और अपने माता-पिता को धन्यवाद देता हूं। आरकेएम नरेंद्रपुर में कड़े अनुशासन का मेरे परिणाम में बहुत महत्व है। हर छात्र को मेरा संदेश है कि रोजाना कम से कम चार-पांच घंटे पढ़ाई करें।”

पढ़ाई से प्यार करने वाले और स्कूल बैंड के प्रमुख गायक रहे सरदार ने कहा कि वह आगे अर्थशास्त्र की पढ़ाई करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “आपके जीवन का हर दिन सफलताओं से भरा हो।” शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “बंगाल और बंगालियों को गौरवान्वित करें।”

Web Title: WBCHSE HS Result 2023 Link to check WB 12th result 89-25 percent passed out 8-24 lakh students Subhranshu Sardar topped 496 marks out 500, check here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे