कोलकाता, 07 जून: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह 8 जून को रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड के इस ऐलान के साथ ही छात्र जिस परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे अब वह खत्म होने जा रहा है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का समय 10 बजे निर्धारित किया है। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर देख सकते हैं।
इस तारीख तक आयोजित हुई थी परीक्षा
आपको बता दें, WBBSE आमतौर पर मार्च से अप्रैल महीने के बीच में परीक्षाओं का आयोजन करवाता है। इस साल बोर्ड 10वीं कक्षा के नजीते घोषित हो चुके हैं। वहीं, 12वीं कक्षा के कल परिणाम घोषित होंगे। इस साल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित करवाई थीं। वहीं, अगर बीते साल 2017 के रिजल्ट के बारे में बात करें तो पश्चिम बंगाल के रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था, जिसमें लगभग 84.20% छात्र पास हुए थे।
कब हुआ था पश्चिम बंगाल बोर्ड का गठन
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
WBBSE: ऐसे करें चेक करें 12वीं का रिजल्ट 1. सबसे पहले छात्र वेस्ट बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org को लॉगइन करें।
2. इसके बाद साइट के होमस्क्रीन पर रिजल्ट (West Bengal Board Class 12 Result/HS Result) के लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां छात्र रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि भरनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपकों रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं। लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें !