WB HC Results 2021 : पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें कैसे देखें अपना परिणाम
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 14, 2021 15:00 IST2021-07-14T14:55:50+5:302021-07-14T15:00:12+5:30
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी है । छात्र अधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
कोलकाता : वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी है । एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डब्ल्यूबी 12 वीं के परिणाम 22 जुलाई 2021 को आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा । बोर्ड ने कहा कि परिणामों की घोषणा परिषद के विद्यासागर भवन , रविंद्र मिलन मंच की 7वीं मंजिल पर संवाददाताओं सम्मेलन के माध्यम से किया जाएगा । 23 जुलाई से मार्कशीट दी जाएगी ।
एक अधिकारिक सूचना में कहा गया कि सभी उच्च माध्यमिक संस्थानों के प्रमुखों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वह 23 जुलाई 2021 को सुबह 11:00 बजे से अपने संबंधित वितरण शिविरों से 12वीं के मार्कशीट और अन्य दस्तावेज ले लें और संबंधित अभिभावक या उम्मीदवारों को जल्द से जल्द प्रदान करें । बयान में यह भी कहा गया कि उचित प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है।
छात्र वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं परिणाम वेबसाइट पर यह परिणाम के दिन 4:00 से एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं।
बोर्ड के परिणाम wbresults.nic.in और exametc.com सहित कई अन्य अनौपचारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगी ।
वेस्ट बंगाल के 12वीं के परिणाम ऐसे देखें
1. शाम 4:00 बजे के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सबमिट करें।
4. मोबाइल फोन पर वेस्ट बंगाल परिणाम प्राप्त करने के लिए WB <स्पेस> पंजीकरण संख्या टाइप करें और 56070,5676750 या 56263 पर एसएमएस भेजें।
पश्चिम बंगाल सरकार ने 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी । जून में दोनों बोर्डों ने परिणाम के फार्मूले की घोषणा की थी । कक्षा बारहवीं के परिणामों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड 40: 60 फार्मूले का उपयोग करेगा, जहां 2019 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में 4 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ को 40% वेटेज दिया जाएगा और 2020 में आयोजित वार्षिक कक्षा ग्यारहवीं की थ्योरी परीक्षा में 60 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा । साथ ही विज्ञान और कला के लिए कक्षा बारहवीं के व्यवहारिक या प्रोजेक्ट को भी शामिल किया जाएगा।