जल जीवन मिशन: केंद्रीय दल तकनीकी सहायता पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर
By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:41 IST2020-12-03T20:41:26+5:302020-12-03T20:41:26+5:30

जल जीवन मिशन: केंद्रीय दल तकनीकी सहायता पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर केंद्र की एक टीम पश्चिम बंगाल को जल जीवन मिशन (जेजेएम) पर तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर है। बृहस्पतवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
चार सदस्यीय टीम की इस यात्रा से एक महीने से भी अधिक समय पहले केंद्र ने राज्य में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के ढर्रे की आलोचना की थी और कहा था कि राज्य का इस संबंध में बहुत खराब प्रदर्शन है। इस योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से जलापूर्ति करना है।
जलशक्ति मंत्रालय ने कहा कि टीम जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए तकनीकी सहायता पहुंचाने, विभिन्न मुद्दों एवं चुनौतियों की पहचान करने और अच्छी पद्धतियों का रिकार्ड रखने के लिए बुधवार-शुक्रवार के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर है।
यह टीम राज्य के विभिन्न हिस्सों में जा रही है तथा जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन से जुड़े क्षेत्रीय अधिकारियों एवं ग्राम प्रमुखों और पंचायत सदस्यों के साथ संवाद कर रही है।
पश्चिम बंगाल ने 2023-24 तक राज्य में सभी परिवारों को नल का शत प्रतिशत कनेक्शन देने की योजना बना रखी है। 2020-21 के दौरान राज्य का आबंटन बढ़कर 1,610.76 करोड़ रूपये कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।