Thunderstorm Hits Delhi-NCR: दिल्ली में धूल भरी आंधी बनी आफत, वाहनों पर गिरा साइन बोर्ड; देखें भयावह वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: May 11, 2024 08:05 IST2024-05-11T08:01:48+5:302024-05-11T08:05:07+5:30

Thunderstorm Hits Delhi-NCR: इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी

watch video Thunderstorm Hits Delhi-NCR Dust storm became a disaster in Delhi sign boards fell on vehicles | Thunderstorm Hits Delhi-NCR: दिल्ली में धूल भरी आंधी बनी आफत, वाहनों पर गिरा साइन बोर्ड; देखें भयावह वीडियो

Thunderstorm Hits Delhi-NCR: दिल्ली में धूल भरी आंधी बनी आफत, वाहनों पर गिरा साइन बोर्ड; देखें भयावह वीडियो

Thunderstorm Hits Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार देर रात आई आंधी और बारिश अपने साथ मुश्किलें लेकर आई है। अचानक से दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें से द्वारका मोड़  पर एक साइन बोर्ड गिर गया।

सड़क पर दो वाहनों पर तूफान के कारण साइन बोर्ड गिर गया और एक एम्बुलेंस सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया और लोगों को जाने में समस्या हुई।

वहीं, कई दिल्लीवासियों ने सोशल मीडिया पर मौसम में अचानक बदलाव की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में रेतीली हवा के साथ पेड़ों की सरसराहट देखी जा सकती है। तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और ट्रैफिक लाइटें उखड़ गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, धूल भरी आंधी के कारण एक भारी पोल गिरने से द्वारका मोड़ से द्वारका 3/13 रेड लाइट की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।

एनएच-48 से कापसहेड़ा चौक की ओर जाने वाले कैरिजवे में एमडी मार्ग, जनक पुरी में धर्म मार्ग और पीएस तिमार पुर से वजीराबाद की ओर जाने वाले कैरिजवे में चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ। पीएस तिमार पुर से वजीराबाद की ओर जाने वाले कैरिजवे में चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ क्योंकि वजीराबाद में पेड़ उखड़ गया। 

इसके अलावा, नोएडा, गाजियाबाद से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई, जहां नोएडा में सेक्टर 58 में एक इमारत की मरम्मत के लिए लगाई गई शटरिंग उड़ गई, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कारें खड़ी थी जिसमें कोई मौजूद नहीं था। यहीं वजह रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

सिर्फ सड़क मार्ग ही नहीं बल्कि इस आंधी के कारण हवाई उड़ानों भी प्रभावित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे पर अचानक मौसम बदलने के कारण एयर इंडिया की दो उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।

मौसम में अचानक बदलाव के बीच, इंडिगो एयरलाइन ने अपने यात्रियों को उड़ान कार्यक्रम में बदलाव की चेतावनी दी है और उनसे हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने को कहा है।

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया है, "पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश (बारिश के बाद) और 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिन इलाकों के प्रभावित होने की चेतावनी जारी की गई उनमें लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद शामिल है।

इसमें आगे कहा गया है कि कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है। दिन के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण, राजधानी में शुक्रवार देर रात बूंदाबांदी होगी, शनिवार और रविवार को बारिश की अधिक संभावना है।"

Web Title: watch video Thunderstorm Hits Delhi-NCR Dust storm became a disaster in Delhi sign boards fell on vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे