RSS Vijayadashmi Utsav: मेइती और कुकी समुदाय के लोग कई वर्षों से साथ रहते, अचानक हिंसा कैसे भड़क गई?, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा पर क्या-क्या बोले, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2023 11:29 AM2023-10-24T11:29:50+5:302023-10-24T11:30:50+5:30

RSS Vijayadashmi Utsav: आरएसएस प्रमुख ने कहा कि उन्हें संघ के उन कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने मणिपुर में शांति बहाल करने की दिशा में काम किया।

watch video RSS Vijayadashmi Utsav RSS chief Mohan Bhagwat highlights India's G20 Meitei and Kuki communities how did violence suddenly erupt? Manipur violence | RSS Vijayadashmi Utsav: मेइती और कुकी समुदाय के लोग कई वर्षों से साथ रहते, अचानक हिंसा कैसे भड़क गई?, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा पर क्या-क्या बोले, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsसंघर्ष से बाहरी ताकतों को फायदा होता है। क्या बाहरी कारक शामिल हैं?केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक वहां (मणिपुर में) थे।अखंडता, पहचान और विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आह्वान किया। 

RSS Vijayadashmi Utsav: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में सीमा पार के उग्रवादी शामिल थे। नागपुर में आरएसएस की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, “मेइती और कुकी समुदाय के लोग कई वर्षों से साथ रहते आ रहे हैं। अचानक उनके बीच हिंसा कैसे भड़क गई?

संघर्ष से बाहरी ताकतों को फायदा होता है। क्या बाहरी कारक शामिल हैं?” उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक वहां (मणिपुर में) थे। वास्तव में संघर्ष को किसने बढ़ावा दिया? यह (हिंसा) हो नहीं रही है, इसे कराया जा रहा है।” आरएसएस प्रमुख ने कहा कि उन्हें संघ के उन कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने मणिपुर में शांति बहाल करने की दिशा में काम किया।

भागवत ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व खुद को सांस्कृतिक मार्क्सवादी या जाग्रत कहते हैं, लेकिन वे मार्क्स को भूल गए हैं। उन्होंने लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने की कोशिशों के प्रति आगाह किया। आरएसएस प्रमुख ने लोगों से देश की एकता, अखंडता, पहचान और विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आह्वान किया। 

Web Title: watch video RSS Vijayadashmi Utsav RSS chief Mohan Bhagwat highlights India's G20 Meitei and Kuki communities how did violence suddenly erupt? Manipur violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे