Pahalgam Terror Attack: खेल पाकिस्तान ने शुरू किया और पूरा भरोसा भारतीय जवान खत्म करेंगे?, एकनाथ शिंदे बोले-क्रिया की प्रतिक्रिया जल्द, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2025 10:42 IST2025-04-23T10:41:24+5:302025-04-23T10:42:27+5:30

Pahalgam Terror Attack: सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आतंकवादी हमले में घायल हुए नागपुर और पुणे के कुछ पर्यटकों के परिवारों से बात की है।

watch video Pahalgam Terror Attack live 26 dead Pakistan started game Indian soldiers finish Eknath Shinde said reaction action seen soon | Pahalgam Terror Attack: खेल पाकिस्तान ने शुरू किया और पूरा भरोसा भारतीय जवान खत्म करेंगे?, एकनाथ शिंदे बोले-क्रिया की प्रतिक्रिया जल्द, देखें वीडियो

file photo

Highlightsमृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से फोन पर बात की।महाराष्ट्र वापस लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए राज्य के लोगों के परिवारों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के पांच लोगों के शवों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। फडणवीस ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आतंकवादी हमले में घायल हुए नागपुर और पुणे के कुछ पर्यटकों के परिवारों से बात की है।

 

उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से फोन पर बात की और मृतकों के शवों को तथा उनके रिश्तेदारों को महाराष्ट्र वापस लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में राज्य से पांच पर्यटक मारे गए हैं।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘जम्मू कश्मीर प्रशासन से (महाराष्ट्र के पर्यटकों की) सूची मिलने के बाद सभी को जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि नायडू ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट हुए आतंकवादी हमले को लेकर मंगलवार को पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया होगी।

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।

पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मंगलवार देर रात पार्टी के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ पर्यटकों पर भी आतंकवादियों ने हमला किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रगति जगताप नाम की एक लड़की से बात की, जिसने बताया कि उसके पिता और चाचा को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राज्य के पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ने बताया कि वे (आतंकवादी) पुलिस की वर्दी में आए और उसके पिता और चाचा का नाम और धर्म पूछा...यह कायरों द्वारा किया गया हमला है।’’ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। यह खेल पाकिस्तान ने शुरू किया है, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि इसे भारतीय जवान खत्म करेंगे।’

एअर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी

एअर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।

यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एअर इंडिया बुधवार 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी।’’

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया।

शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।’’ मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे सकते हैं। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था।

Web Title: watch video Pahalgam Terror Attack live 26 dead Pakistan started game Indian soldiers finish Eknath Shinde said reaction action seen soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे